Homeदेशबिहार

भगवानपुर हाट:डीएम के औचक निरीक्षण में दो बिचौलियों प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश से बिचौलियों में हरकंप

सीवान(बिहार)जिले के भगवानपुर हाट अंचल अभिलेखागार का डीएम अमित कुमार पांडेय ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने दाखिल खारिज के लिए आवेदन किए दो लोगों से मोबाइल पर बात की।इस बातचीत के दौरान दोनों आवेदकों ने दाखिल खारिज कराने के लिए दो बिचौलिए राकेश कुमार भगवानपुर और दूसरा सरपंच श्रीराम उपाध्याय बड़कागांव का नाम लिया।जिसपर डीएम ने संज्ञान लेते हुए दोनो बिचौलिए के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश सीओ रणधीर कुमार दिया। विदित हो की कई महीनो से डीएम को बार बार शिकायत मिल रही थी की दाखिल खारिज में काम नहीं हो रहा है।इस दाखिल खारिज में दो सौ दिन से ज्यादा आवेदक का आवेदन पड़ा हुआ है और कोई करवाई नहीं की गई थी।इसी शिकायत पर डीएम ने अंचल अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया।करवाई की भनक लगते ही बिचौलियों में हरकांप मच गया।डीएम ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच बीडीओ कक्ष का निरीक्षण करने के उपरांत अंचल अभिलेखागार का गहन जांच पड़ताल की।जिसमे उन्होंने दाखिल खारिज के लिए आए आवेदन का एक एक कर जांच किया।जिसमे कई कमियां उजागर हुई।इस कमी को देखते हुए उन्होंने कार्यपालक सहायक धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव और सीआई सह बड़कागांव के राजस्व कर्मचारी जनर्धन राम पर प्रशासनिक कारवाई करने की बात की।उन्होंने दाखिल खारिज के पेंडिग आवेदन को सात दिनों के अंदर निष्पादित कर रिपोर्ट की मांग की।अंचल निरीक्षण कर निकल रहे डीएम से अशोक कुमार शर्मा ने मिलकर एसडीओ महाराजगंज के द्वारा शपथ पत्र नहीं बनाए जाने की शिकायत की।इस पर डीएम ने उनका आवेदन पत्र लेकर बीडीओ को देते हुए एसडीओ को भेजने को कहा।तथा एसडीओ से बात करने की बात कही। इस मौके पर सीओ रणधीर कुमार,बीडीओ डॉ.कुंदन, सीडीपीओ संजीव कुमार प्रियदर्शी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।