Homeदेशबिहार

सूबे के 16 जिले में हिट वेव को लेकर हाई एलर्ट,हिट वेव से ब्रेन स्टोक का खतरा बढ़ा

पटना(बिहार)सूबे में आने वाले 3 दिनों तक राज्य के दक्षिण बिहार में भीषण लू का हाई अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इन दिनों चल रही गर्म हवाओं से लोग खासे परेशान हैं।

जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने 16 जिलों में 3 दिनों तक हाई अलर्ट जारी किया है। 

जिसमे पटना, पूर्णिया, सीवान,छपरा, सुपौल, फारबिसगंज, सबौर, मोतिहारी, शेखपुरा, माधोपुर, जमुई, बक्सर,औरंगाबाद, खगड़िया, बांका, नवादा, हरनौत,पूसा और जीरादेई में अलर्ट जारी किया गया है इन जिलों में भीषण गर्मी व तेज गर्म हवाओं की रफ्तार सेहत पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में ब्रेन स्ट्रोक से लेकर हार्ट का भी खतरा बढ़ सकता है। 

पटना सहित 8 जिलों में तो गर्मी की स्थिति और भयावह है। इन जिलों में तापमान 40 पार कर चुका है। 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछ्या हवाएं चल रही है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है साथ ही चिकित्सक भी इस मौसम में घर से बाहर ना निकलने की सलाह दे रहे हैं साथ ही विशेष सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं।