Homeझारखंडदेशलापरवाही

15वीं वित्त से बनने वाले नाली निर्माण में भारी गड़बड़ी, जेई ने लगाया फटकार

बिरनी(गिरिडीह)प्रखंड क्षेत्र के बाराडीह नीचे टोला में 15वीं वित्त से बनने वाले नाली निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत समिति प्रतिनिधि श्रीराम यादव ने आरोप की जांच किया तो ग्रामीणों की शिकायत सही पाया। श्री यादव ने मंगलवार को मौके पर जेई राहुल गुप्ता को बुला कर जांच करवाया। जेई गुप्ता ने अपने जांच में नाली निर्माण में भारी गड़बड़ी पाया। नियमानुसार नाली की ढलाई 3 इंच करना है परन्तु ठेकेदार 1 इंच कर अपना काम निकाल रहा है। जानकारी के अनुसार 2 लाख 39 हजार की राशि से 250 फिट नाली का निर्माण किया जाना है। जेई ने ठेकेदार को फटकार लगते हुए इसे तत्काल सुधार करने की हिदायत दिया। पंचयात समिति प्रतिनिधि श्रीराम यादव ने कहा 15वीं वित्त की राशि का बन्दरबांट किया जा रहा है। ठेकेदार तो जैसे-तैसे अपना काम निकाल लेगा बाद में परेशानी आम ग्रामीण को होगा। इस दौरान उप मुखिया नारायण यादव,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सहदेव यादव,प्रकाश ठाकुर,समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी बबलू यादव, समाजसेवी रामचंद्र यादव, सुरेश यादव, विनोद यादव, बासु मियां,इसराइल अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।