Homeक्राईमबिहार

सारण में अज्ञता अपराधियों ने कुरियर बॉय के लूटने के दौरान मारी गोली गंभीर रूप से घायल

गिरफ्तार

सारण(बिहार) जिले में अज्ञात अपराधियों द्वारा कुरियर कम्पनी के डिलेवरी बॉय से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया। लूट का विरोध करने पर उक्त बॉय को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। एक मोटरसाइकिल, लगभग 30 हजार नकदी, दो मोबाइल सहित लाखों रुपए मूल्य की कीमती पार्सल को लूट लिया गया हैं। घटना मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी गांव स्थित भीखम मौनिया बाबा के समीप की बताई जा रही है।

घटना के दौरान स्थानीय युवक शौच जा रहा था और वह अपराधियों को देख लिया। जिस कारण उसके पैर में गोली मार दी गई। ताकि वह अपराधियों का पीछा नहीं कर सके। जिसको स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया। जहां उसकी पहचान सिकटी भीखम गांव निवासी ब्रह्मदेव राय के 28 वर्षीय पुत्र चंदन राय के रूप में हुई हैं।

वहीं कुरियर कंपनी में कार्य करने वाले युवक की पहचान गोढना गांव निवासी मुख्तार पंडित का 25 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार पंडित के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मशरख थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने दल- बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामलें की जांच में जुट गए। मौका ए वारदात से अपराधियों के गिरे हुए पिस्टल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और मामलेे में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।

गंभीर रूप से ज़ख्मी कुरियर कंपनी के युवक ने बताया कि मशरक में सामान लेने बाइक से आ रहा था कि मौनिया बाबा के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने बाइक, तीस हजार के करीब नगदी, कुरियर का सामान और दो मोबाइल मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। तभी मौके पर शौच करने गये युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने आया। तभी अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी और फरार हो गए। वही छिना छपटी के दौरान अपराधियों की एक पिस्टल घटना स्थल पर ही गिर गई। गोली लगे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मढ़ौरा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा द्वारा मामले की जांच के लिए घटना स्थल का दौरा किया गया। उसके बाद अस्पताल में इलाजरत घायल युवक एवं कुरियर कंपनी के डिलेवरी बॉय से गहनतापूर्वक जांच कर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।