Homeदेशबिहार

चेतनापुरी मुहल्ले में नाले के पानी के जलजमाव को ले मुहल्ले वासी उतरेगे सडक पर

बार बार कहने पर नगर पंचायत द्वारा सफाई नहीं कराया जा रहा है।

सीवान(बिहार)जिले के महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड 5 स्थित चेतनापुरी मुहल्ला में नाले के पानी के सड़क पर जमाव को ले मुहल्ले वासी सड़क पर उतरेगे। मुहल्ले वासी प्रो.श्यामनारायण सिंह, प्रो.सुबोध सिंह, रामनाथ मिश्र,मदन प्रसाद,संत प्रसाद,अनील सिंह,सोनू कुमार आदि का कहना है कि कई माह से नाले का पानी सड़क पर जमा है जिसके बदबु से घरों में रहना मुश्किल हो गया है।

प्रतीकात्मक फोटो

कई बार हमलोगो ने नगर पंचायत को साफ सफाई के लिए आवेदन दिया है लेकिन आजतक उसकी सफाई नहीं कि गयी। जिसके कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।नगर पंचायत के ईओ से लेकर वार्ड पार्षद तक से भी कई बार कहा गया है लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला।मुहल्ले वासियों का कहना है कि अब वर्षात शुरू हो चुका है।

इस स्थिती में घरों से निकलना मुश्किल हो जायेगा। घर में रह रहे लोगों के बीच संक्रमण फैलने का डर बना रहेगा।इन मुहल्ले वासियों ने नगर पंचायत के अधिकारियों को आगाह किया है कि यदि दो दिनों के अन्दर अगर जलजमाव की सफाई नहीं करायी गयी तो हम मुहल्लेवासी सडक पर उतरने को बाध्य होगे।

इस संबंध में ईओ हरिश्चंद्र ने कहा कि नाले से पानी का निकास नहीं है। जिससे समस्या हो रही है। शीध्र ही नाले की सफाई कराकर मुहल्ले में जमा पानी को साफ करा दिया जायेगा।