Homeदेशबिहार

जरुतमन्दों के बीच राशन दुकानदार ने चार दिनों से राशन वितरण कर रहे है

मांझा (गोपालगंज)प्रखंड क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों के बीच राशन दुकानदार बीते चार दिनों से राशन वितरण कर रहे है । बता दे कि भटवलिया गांव के स्व.श्रीराम साह के तीनों पुत्र अरविंद कुमार गुप्ता,बिट्टू कुमार गुप्ता व धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने मिलकर क्षेत्र के जरुतमन्द लोगों के बीच राशन उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है। इन तीनों भाइयों में अरविंद कुमार गुप्ता एक छोटे से व्यापारी है ।

जिन्होंने गरीबो को संकट के समय राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। जिसमे प्रथम दिन 116 लोग,दूसरे दिन 35 लोग,तीसरे दिन 72 लोग व चौथे दिन 127 लोगों के बीच राशन वितरण किया गया है। जिन जरुतमन्दों को राशन की आवश्यकता हो संपर्क कर राशन प्राप्त कर सकते है।इनके सहयोगी में श्रीलाल किशोर गुप्ता शामिल ह