मधेपुरा में अपराधियों ने लूटने के दौरान युवक को गोली मारने से घायल

मधेपुरा(बिहार)जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सिंहेश्वर बिरैली पथ पर गुरुवार के देर शाम में बाइक सवार अपराधियों ने बाइक से खाद ले जा रहे युवक को लूटने के क्रम में गोली मार दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया।जिसमें युवक को जांघ में गोली लगी जिसे आसपास के लोगों ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में घायल युवक गुंजन कुमार के संबंध में बताया जा रहा है की वह गुरुवार शाम सिंहेश्वर से खाद लेकर अपने गांव मधेपुरा थाना क्षेत्र के बेतौना जा रहे थे।
उनकी बाइक पर पीछे खाद की बोरी बंधी थी। जैसे ही वे सिंहेश्वर- बरेली बाजार रोड नंबर 18 पर डोमा चौक के पास पहुंचा तो पीछे से तीन बाइक पर सवार सामने से आ रहे 06 अपराधियों ने उसे घेर लिया। सभी के चेहरे पर मास्क था।

दो बाइक से 4 लोग उतरे और तलाशी लेने लगे। लेकिन उसके पास पैसे नहीं था। इसके बाद भी अपराधियों नर उसकी चेकिंग की और जब पैसा नहीं मिला तो उसके ऊपर गोली चला दिया। गोली उनके दाहिने जांघ में लगी।बताया जा रहा है कि घटना के बाद उसने अपने पहचान के लोगों को फोन कर बुलाया तब वे लोग थाना पहुंचे। जहां से पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें मधेपुरा जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर के अनुसार उसके पैर में 2 गोली लगी है।सूचना है कि एसपी राजेश कुमार ने घटना के बाद सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष को अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का आदेश दिया गया है।