Homeदेशधर्मबिहार

महाराजगंज में छठ पूजा को लेकर स्थानीय लोग कर रहे है राविश डाल सड़क को बराबर

सीवान(बिहार)जिले के महाराजगंज में लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा को लेकर छठ वर्तियो के सुविधा के लिए शहर के वार्ड संख्या पांच के स्थानीय लोगों के द्वारा गढ्ढे में तब्दील सड़क पर राविश डाल कर सड़क को चलने लायक बनाया गया है। इस संबंध में स्थानीय निवासी बीरेश पाठक, मनोज सिंह आदि ने बताया कि समाजसेवी चंदन कुमार पटेल के द्वारा छठ वर्तियो की सुविधा के लिए गढ्ढे में तब्दील हो चुकी बैंक चौक से लेकर चेतना पूरी तथा बैंक चौक से पोस्ट ऑफिस होते हुए मांझी बरौली पथ तक ईट का राविश डाल कर सड़क को चलने लायक बनाया गया है। बिरेश पाठक ने कहा कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को बैंक चौक और चेतनापुरी की सड़क को बनाने के लिए कई बार मांग किया गया लेकिन हर बार कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया जाता रहा है।

O

दो पूर्व पार्षद स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने को लेकर दिया ज्ञापन

महाराजगंज नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष साह वार्ड संख्या एक के पार्षद दिनेश कुमार साह और वार्ड संख्या 14 के पार्षद सिराज आलम ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र को ज्ञापन देकर ईईएसएल के द्वारा नगर पंचायत में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने की मांग किया है। वार्ड पार्षदों का कहना है कि लोक आस्था के इस महा पर्व में नगर पंचायत की कार्यशैली काफी लापरवाह है। वार्ड में लगाया गया लाइट में से लगभग 25 % लाइट नहीं जल रहे है। बिहार के महान पर्व में भी लाइट नहीं बन पाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र ने बताया कि छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत में सड़क, लाइट बनाने और घाटों की साफ सफाई का कार्य चल रहा है। छठ पूजा के पहले सभी कार्य पूर्ण हो जाएगे।