Homeक्राईमदेशबिहार

सारण जिले में एक दर्जन से अधिक लोगों की हुई संदिग्ध मौत के मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया

शराब के धंधेबाजों के साथ मिलीभगत के आरोप में चौकीदार को सस्पेंड करते हुए गिरफ्तार किया गया

सारण(बिहार)जिले के मकेर अमनौर तथा मढौरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है। बीते तीन दिनों के अंदर कई लोगों की मौत हुई है। अब इस मामले में सारण के एसपी संतोष कुमार ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने मकेर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद व चौकीदार गणेश मांझी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। वही शराब धंधेबाज़ों से सांठगांठ पाए जाने पर चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि सूचना के बाद विशेष टीम गठित कर मकेर और अमनौर में सघन छापेमारी शुरू की गई और टीम द्वारा सूचना संकलन कर शराब के धंधेबाज़ों को गिरफ्तार किया गया

तथा मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के जनता बाजार में दो कमरे के दुकाननुमा घर से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब एस्प्रीट एवं मिलावटी शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किया गया।

इस प्रकार इतने सहज दृश्यमान्य स्थल पर दो कमरे के दुकाननुमा घर से शराब बनाने और बिक्री किए जाने पर स्थानीय थानाध्यक्ष एवं थाना के चौकीदार द्वारा मध निषेध कानून के क्रियान्वयन एवं बरती गई घोर लापरवाही संपूर्ण विफलता के साथ ही आदेश उल्लंघन में संदिग्ध आचरण का परिचायक है।

इस आलोक में एसपी ने मकेर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद तथा जगदीशपुर गांव के चौकीदार गणेश मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया है। साथ ही स्थानीय चौकीदार की शराब धंधेबाजों के साथ मिलीभगत पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।