Homeदेशबिहार

एसएफसी गोदाम पर घटिया चावल लेने से अधिकारियों ने किया इनकार,माफियाओं में हड़कम्प

भगवानपुर हाट स्थित एसएफसी गोदाम

सीवान(बिहार)जिले में जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक घटिया चावल पहुंचाने के लिए माफियाओं गैंग काम कर रहा है। इसका खुलासा गुरुवार को भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर में स्थित एसएफसी गोदाम पर हुआ है। जहां पर दरौंदा प्रखंड के कोल्हुआ एफसीआई गोदाम से दो ट्रकों पर घटिया किस्म का चावल पहुंचा था।

जब चावल उतारने का बारी आई तो ट्रक पर लदे चावल की जांच मौके पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा की गई तो चावल की क्वालिटी सामने आई। जिसके बाद गोदाम प्रबंधन ने चावल लेने से साफ इनकार कर दिया।

उनका कहना था कि इस तरह का चावल पीडीएस दुकानदार नहीं लेंगे। अगर किसी को दिया जाएगा तो वह हम लोगों के साथ विवाद करेंगे। इस दौरान पाया गया कि दोनों ट्रक पर आया चावल का गुणवक्ता काफी खराब था।

जो आम लोगों के खाने योग नहीं था खराब चावल देखने के बाद सहायक गोदाम प्रबंधक ने इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दिया और चावल लेने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद हड़कंप मच गया है। सूत्र बता रहे है कि यह चावल सीएमआर का है। खराब चावल का तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इधर आनन फानन के बाद चावल का बोरा बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके बाद जाकर मामला किसी तरह से शांत व हो सका है। पूर्व जिला परिषद 2 सदस्य प्रदुमन राय ने कहा है कि यह समस्या कोई पहली बार की नहीं हुई है।

इस संबंध में सहायक प्रबंधक नवीन कुमार रजक ने बताया कि कोल्हुआ एफसीआई गोदाम से खराब चावल एसएफसी गोदाम भगवानपुर हाट पहुंचा था। इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की गई है। जिसके बाद चावल बदलने का आश्वासन मिला है।