Homeदेशबिहार

तीन दिन में भगवानपुर हाट थाने की पुलिस ने छह पियक्कड़ों को जेल भेजा

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से थाना की पुलिस ने तीन दिनों में छह पियक्कड़ों को पकड़ कर हवालात में डाल दिया है।इसके बाद से पियक्कड़ों में डर का माहौल हो चला है।बता दे कि गुरुवार को रामपुर गांव के राघो साह व खैरवा गांव के राजेश प्रसाद को शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार किया गया था।

जबकि शुक्रवार को महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ी गांव के शत्रुध्न साह व दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा के गुड्डू राम को मिश्रवलिया गांव से पकड़ कर पुलिस ने जेल भेजा है।शनिवार को जिला पार कर शराब पीने माघर बाजार आए दो लोगों को महंगा पड़ गया।दो पियक्कड़ों को प्रशिक्षु दरोगा रवि कुमार ने पकड़ा ।

पकड़े गए पियक्कड़ों में सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के आरना बारोपुर गांव मिथलेश कुमार यादव तथा मुकेश यादव शामिल है। पकड़े गए दोनों पियक्कड़ों को पुलिस ने ब्रेथ एनलाइजर जांच में शराब पीने की पुष्टि की। दोनों पियक्कड़ों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में पियक्कड़ों को खैर नहीं है।इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।जिसमे तीन दिनों क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से अबतक छह पियक्कड़ों को पकड़ कर जेल भेजा गया है।