Homeझारखंडदेशविविध

इलेक्ट्रिक बाईक शुरूम का उद्घाटन,माता-पिता ने काटा फीता

बिरनी(गिरिडीह)प्रखंड के बरमसिया चौक पर मां लक्ष्मी हीरो इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रोपराइटर बसन्त कुमार के माता-पिता सुम्मा महतो एवं भीमदेव महतो उपस्थित रहे। उन्होंने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया। प्रोपराइटर बसन्त कुमार ने बताया आज के समय मे इलेक्ट्रिक बाइक का दौर चल पड़ा है। ऐसे बाइक में ग्राहक को न के बराबर मेंटेनेंस में खर्च होता है।

उन्होंने बताया की शोरूम में 80 हजार से लेकर 1 लाख तक कि मोटरसाइकिल उपलब्ध है। इस दौरान भीमदेव महतो,पूर्व मुखिया प्रेमचन्द कुशवाहा,संजय वर्मा,डॉ. द्वारिका महतो, कैलाश कुमार,रविन्द्र महतो उपस्थित रहे।वहीं दूसरी ओर प्रखंड के सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग बिराजपुर चौक में भी बुधवार को इलेक्ट्रिक बाइक प्रयाग ऑटोमोबाइल्स शोरूम का उद्घाटन किया गया।संचालक सह डीलर सत्यनारायण मोदी के पिता प्रयाग मोदी ने फीता काटकर व पूजन कर विधिवत उद्घाटन किया।जिसमें संचालक ने जानकारी देते हुए कहा 31 जनवरी तक सभी ग्राहकों के लिए विशेष छूट दिया जा रहा न्यूनतम दाम 79 हजार है जिस पर 5 हजार रुपये छूट है जो एक बार चार्ज करने से 80 किलोमीटर चलेगी।शोरूम में 80 हजार रुपये से लेकर एक लाख तक कि बाइक उपलब्ध है। इस अवसर पर अरविंद कुमार,पवन कुमार,शिवपूजन कुमार,अशोक बैठा,सिकन्दर साव,बुधन राम,प्रिया कुमारी,पुष्पा कुमारी उपस्थित थे ।