Homeकृषिदेशबिहार

उर्वरक की उपलब्धता पर निगरानी के निर्देश

सिवान:जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक शनिवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खरीफ मौसम 2025 के लिए जिले में उर्वरक की जरूरत और उपलब्धता पर चर्चा हुई। जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों को समय पर उर्वरक मिले, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सिवान सदर और महाराजगंज को निर्देश दिया गया कि वे उर्वरक बिक्री पर लगातार नजर रखें। जिला स्तर पर गठित छापेमारी दल को भी सक्रिय रहने को कहा गया। उर्वरक दुकानों पर औचक निरीक्षण करने और गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।