Home

मुजफ्फरपुर के लाल ने नीट की परीक्षा में परचम लहराया गांव में खुशी का माहौल

मुजफ्फरपुर(बिहार)नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2020 की परीक्षा में मुजफ्फरपुर के लाल ने परचम लहराया है. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड क्षेत्र के अरविंद कुमार सिंह के होनहार पुत्र अशांक सिंह ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 9990 प्राप्त की है. अशांक के पिता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मेरी एक छोटी सी दवा की दुकान सकरा बाजार में हैं. जिससे मेरे परिवार का भरण पोषण चलता है.

अशांक ने दसवीं की पढ़ाई बंदरा प्रखंड के नुनफारा गाँव स्थित एक निजी विद्यालय से और बारहवीं की पढ़ाई झारखंड के बोकारो स्थित एक निजी विद्यालय से की है. जिसके बाद अपने करियर में उड़ान भरने के लिए अशांक सिंह राजस्थान के कोटा की ओर रुख किया. जिसके बाद अशांक कड़ी मेहनत के बाद नीट की परीक्षा में सफलता पाकर अपने परिवार, प्रखंड व ज़िले का नाम रौशन किया है.

वही अशांक सिंह की सफलता के बाद उनके चाचा अविनाश सिंह, ब्रजेश सिंह, अखिलेश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, शोभित सुमन सहित अन्य लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.