मुंशी प्रेमचंद के जयंती प्रसंग पर 31 जुलाई को शाम 4:00 बजे कार्यक्रम
भोपाल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और प्रगतिशील लेखक संघ के संयुक्त तत्वावधान में मुंशी प्रेमचंद के जयंती प्रसंग पर 31 जुलाई को शाम 4:00 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक श्री रमाकांत श्रीवास्तव का विशेष व्याख्यान होगा और विद्यार्थी मुंशी प्रेमचंद की कहानियों का पाठ करेंगे। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के साहित्य क्लब के संयोजन में किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के साहित्य क्लब और उसके विविध आयामों जानकारी भी प्रस्तुत की जाएगी।