मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी लाने का निर्देश
सिवान:जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने सोमवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बैठक की। बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को बुलाया गया। उद्देश्य था प्रचार-प्रसार बढ़ाना और कार्य में तेजी लाना।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि बीएलओ आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी की जाए। ये सेविकाएं मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि हर संध्या को ब्रीफिंग में उपस्थिति अनिवार्य होगी।

डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि इस अभियान में बेहतर कार्य करने वाले बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 10 उत्कृष्ट बीएलओ सेविकाओं को भी सम्मान मिलेगा।
बैठक में डीपीओ आईसीडीएस, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान मौजूद रहे।