समान काम समान वेतन के मांगों को ले हाजीपुर में शिक्षकों का प्रदर्शन
हाजीपुर (वैशाली)शहर के गांधी चौक पर खचाखच भरे सड़क किनारे हजारों शिक्षकों नें बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति वैशाली के बैनर तले”समान काम समान वेतन” समेत अन्य मांगो को ले जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।धरना-प्रदर्शन के माध्यम से नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की भांति वेतनमान एवं हूबहू सेवा शर्त,पुरानी पेंशन योजना,नव प्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन निर्धारण में2.57से गुणाकर जोड़कर बेसिक पे निर्धारण,समान स्कूल शिक्षा प्रणाली लागू करना,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करना,शिक्षकों का ससमय मासिक भुगतान,वेतन संरक्षण व सेवा निरन्तरता का लाभ सहित 11सूत्री मांगों का मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा गया।मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने चट्टानी एकता बनाए रखने।
5सितंबर को एक-एक शिक्षकों को काली पट्टी बांध कर पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष “शिक्षक दिवस”पर सत्याग्रह में हजारों की संख्या में शामिल होने की अपील की। उत्साहपूर्वक मनाया गया 73 वां स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन का पर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक राजेन्द्र राय ने जबकी संचालन पंकज कुशवाहा, नवनीत कुमार, अहमद हुसैन आजाद ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में श्रवण पासवान,प्रेम शंकर सिंह,मनोज कुमार राय,ज्ञानेन्द्र नाथ,डाक्टर महेश राय,संजीत कुमार गुड्डू ,राजेश कुमार, आलोक रंजन,दिनेश पासवान,पंकज कुमार सिंह,अशरफी दास,धीरज कुमार, बलवंत कुमार,वकील राय,रविंद्र कुमार, उत्पलकांत,योगेन्द्र राय,मोहम्मद अनवर,मृत्युंजय कुमार मुन्ना,दिलीप पासवान,मोहम्मद अकबर अली,निशांत कुमार,रवि कुमार,सुधीर कुमार,ओमप्रकाश राय,दिलेर अली खान,डाक्टर प्रमोद, राज कुमार साह,प्रमोद कुमार,उपेंद्र प्रसाद सिंह,कुमोद कुमार,पप्पू कुमार सिंह,राज कुमार भारती,सत्येंद्र कुमार,मोतीलाल पासवान, राघवेंद्र कुमार,अंबुज कुमार,विश्वजीत कुमार,राणा अभय, अब्दुल कादिर, मोहम्मद मंसूर,मोहम्मद शाहनवाज अता(मीडिया प्रभारी ) ,सालेहा खातून,विभा कुमारी,सरीता कुमारी, सिंधु कुमारी वर्मा,सुषमा कुमारी,माधुरी कुमारी,गीता कुमारी,रिनचुन कुमारी,रिंकी कुमारी आदि समेत हजारों शिक्षक,शिक्षिका शामिल हुए। बसंतपुर गाँधी आश्रम में कैम्प लगा राजद ने चलाया सदस्यता अभियान