Homeक्राईमदेशबिहार

अन्तर्राज्यीय अपराधी अजय वर्मा गैंग के 3 साथियों संग पकड़ा

पटना:बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैंगवार की बड़ी साजिश नाकाम हुई। दीघा थाना क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी अजय वर्मा को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अपराधियों में नंदकिशोर उर्फ पुटन सिंह, अमित उर्फ पीलिया और साबिर आलम शामिल हैं।

कार्रवाई 23 जून 2025 को की गई। पुलिस ने इनके पास से दो रिवॉल्वर (एक जर्मन और एक इंडियन मेड), 98 जिंदा कारतूस, दो पिस्टल मैगजीन, एक डोंगल, चार मोबाइल और एक महिंद्रा जायलो वाहन बरामद किया।

अजय वर्मा पर पटना जिले के 9 थानों में हत्या, रंगदारी, अपहरण, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े 28 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसका गैंग पटना और आसपास के इलाकों में जमीन पर अवैध कब्जा, रंगदारी वसूली और विरोधियों की हत्या जैसे अपराध करता रहा है।

अन्य गिरफ्तार अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।