Home

जिले के सभी वरीय अधिकारियों ने भगवानपुर हाट पहुच सभी पंचायतों में की जांच

भगवानपुर हाट(सीवान)डीएम के आदेश पर प्रखंड क्षेत्र बीसों पंचायत में चल रहे अलग अलग योजनाओं की जांच की।बलहां पंचायत में निदेशक डीआरडीए एवं कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार,बंसोही पंचायत में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सिंह,बड़कागाँव पंचायत में डीसीओ संतोष कुमार झा एवं सहायक अभियंता,भीखमपुर पंचायत में वरीय उपसमाहर्ता अनु कुमारी एवं कार्यपालक अभियंता मलय कुमार सिन्हा,विलासपुर पंचायत में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार एवं सहायक अभियंता देवेन्द्र दास,बिठुना पंचायत में उपसमाहर्ता प्रवीण कुमार एवं ई अबुल फैज,ब्रह्मस्थान पंचायत में उपसमाहर्ता संजय कुमार एवं इरफान अनवर,गोपालपुर पंचायत में डीपीओ राजकुमार गुप्ता एवं कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ,कौड़िया पंचायत में सहायक निदेशक उद्यान अभिजीत कुमार एवं सहायक अभियंता आदिल नासरी,खेढ़वा पंचायत में वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चन्द्रा एवं कार्यपालक अभियंता सत्यदेव प्रसाद ,महमदा पंचायत में वरीय उपसमाहर्ता आयुष अनन्त एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ हरेकृष्ण प्रसाद, महमदपुर पंचायत में जिला योजना पदाधिकारी राजीव कुमार एवं सहायक अभियंता गुलाम सरवर, मिरजुमला पंचायत में एएसडीओ किशल्य श्रीवास्तव एवं जेई आनन्द मोहन ,मोरा खास पंचायत में एसडीओ राम बाबू कुमार एवं इंजीनियर सुशील कुमार सिंह,उतर साघर सुल्तानपुर पंचायत में प्रतिमा गिरी एवं जेई प्रभुलाल तांती,द साघर सुल्तानपुर पंचायत में के के चौधरी एवं कार्यपालक अभियंता दुलारचंद राम,सहसराँव पंचायत में श्रम अधीक्षक अजय कुमार एवं जेई अरुण प्रकाश तिवारी,शंकरपुर पंचायत में जिला गव्य पदाधिकारी सुनील कुमार एवं जेई विजय कृष्ण,सराय पड़ौली पंचायत में खनन निरीक्षक उपेंद्र पासवान एवं सलिनी जेई,सोंधानी पंचायत में सहायक निदेशक बल संरक्षण इकाई अनिमेष चन्द्र एवं कार्यपालक अभियंता प्रमेन्द्र नाथ ने जांच किया।वही जिला कोषागार पदाधिकारी राजेश कुमार यादव ने अंचल नजारत व प्रखंड,अपर समाहर्ता रमन कुमार सिन्हा ने अंचल कार्यालय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस प्रतिमा गिरी ने आईसीडीएस कार्यालय का निरीक्षण किया।पंचायतो में जांच करने गए अधिकारियों ने नल जल,गली नली,प्रधानमंत्री आवास योजना,वृद्धा पेंशन,शौचालय, मनरेगा व आपूर्ति आदि का जांच किया।दूसरे तरफ एडीएम रमन कुमार सिन्हा ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हिलसर के जमीन को बेंचे जाने की शिकायत पर उन्होंने स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और संबंधित लोगों से पूछताछ की।इस मामले को लेकर जिला स्तरीय दिशा की बैठक में यह मामला उठाया गया था। इसे लेकर इसका स्थल पर जांच किया गया। मौके पर डीईओ मो. मोतीउर्रहमान, बीडीओ डॉ. अभय कुमार, सीओ युगेश दास थे।

रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भगवानपुर हाट(सीवान)सड़क निर्माण कम्पनी के ठेकेदार से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित को उसके घर मघरी से आरोपी अरुण कुमार सिंह को एसआई उमाकान्त यादव ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत प्रखंड के भीखमपुर नहर पुल से एसएच 73 के सुघरी मोड़ तक 2.9 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य कर रही कम्पनी के ठेकेदार सावित्री टेक्नोक्रेट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गोपालगंज जिले के कैथवलिया गांव के आनन्द कुमार सिंह के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने मघरी गांव के अरुण कुमार सिंह व चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गिरफ्तार आरोपित को बुधवार को जेल भेज दिया।