Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

मिशन परिवार विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अंतर्विभागीय बैठक

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित समुदायिक सवास्थ्य केंद्र में मिशन परिवार विकास अभियान को सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार के अध्यक्षता में अंतर्विभागीय बैठक की।जिमसें बीडीओ डॉ. कुंदन,सीडीपीओ विनीता, यूनिशेफ के मोनिटर नवीन कुमार,शिक्षा व केयर के प्रतिनिधि शामिल थे।बैठक के उपरांत डॉ. कुमार ने बताया कि परिवार विकास अभियान के तहत प्रखंड में 10 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक दो चरणों में अभियान चलेगा।

जिसमे प्रथम चरण में 10 से16जनवरी तक दंपति सम्पर्क सप्ताह के तहत आशा कार्यकर्ता दम्पति से मिलकर परिवार विकास अभियान की खूबियों से रूबरू करेंगी।

दूसरा चरण में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा

परिवार विकास अभियान के दूसरा चरण 17 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगा।जिसमे परिवार नियोजन के अस्थायी/स्थाई उपयो पर जानकारी दी जाएगी।जिसमें अस्थाई साधन में छाया,अंतरा, मालाडी गोली,काप्टी, इंजेक्शन आदि की जानकारी दी जाएगी।

परिवार नियोजन के स्थाई साधन में पुरुष नशबंदी, महिलाओं के लिए बंध्याकरण शामिल हैं।उन्होंने ने बताया कि पुरूष लाभार्थी को तीन हजार रुपया प्रोत्साहन राशि दी जाती है।वही महिलाओं को बंध्याकरण के उपरांत दो हजार रुपया प्रोत्साहन राशि दी जाती है।जबकि पुरूष उत्प्रेक को चार सौ रुपया तथा महिला उत्प्रेरक को तीन सौ रुपया दिया जाता हैं।इस बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर, शिक्षक विवेक कुमार ठाकुर,आईसीडीएस पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी,संयुक्ता कुमारी, उज्ज्वल कुमार,