Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

न्यू इमरजिंग ट्रेंड्स इन पीस स्टडीज विषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन

लंदन विश्वविद्यालय के प्रो. थॉमस क्लोउघ डैफर्न होंगे की-नोट स्पीकर

मोतिहारी(बिहार)महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के ‘गांधी और शांति अध्ययन’ विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के उपलक्ष्य में न्यू इमरजिंग ट्रेंड्स इन पीस स्टडीज विषयक अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन 21 सितंबर, मंगलवार को भारतीय समयानुसार सायं 05.00 बजे से होगा। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा करेंगे। संगोष्ठी के संरक्षक के तौर पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी का सानिध्य प्राप्त होगा।

कार्यक्रम के की-नोट स्पीकर लंदन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय शांति और दर्शन संस्थान के निदेशक प्रो. थॉमस क्लोउघ डैफर्न होंगे।

विशिष्ट वक्ता के तौर पर साउथ कोरिया के प्रो. देजों ओलोवू, इटैलियन पॉलिटिकल साइंस के अध्यक्ष प्रो. डेनिएल इरेरा, स्विट्जरलैंड की हेलेना लूरन्तेज़ा और ऑस्ट्रिया की डॉ. पाउला डितजेल का व्याख्यान होगा।
कार्यक्रम के संयोजक महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. असलम खान हैं।
इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सहभागिता करने के लिए पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है, जो निः शुल्क हैं। इस संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर अन्य तैयारियां की जा रही है। संगोष्ठी का आयोजन गूगल मीट के साथ विश्वविद्यालय के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी लाइव किया जाएगा।

इस वेब संगोष्ठी के सलाहकार समिति में समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. राजीव कुमार और गांधी और शांति अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुनील महावर है।

इस कार्यक्रम के आयोजन समिति में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार के डॉ एम. विजय कुमार शर्मा, जुगुल किशोर दधीचि, डॉ. अभय विक्रम सिंह और डॉ. अम्बिकेश त्रिपाठी है।