Homeदेशबिहार

जाति आधारित गणना के लिए प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण एस एस उच्च विद्यालय में शुरू

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय स्थित एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में गुरुवार को दूसरे चरण के बिहार जाति आधारित गणना के लिए प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।कार्यक्रम प्रशिक्षण चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. कुंदन व सहायक चार्ज पदाधिकारी सह जेएसएस मनोज प्रसाद की देखरेख में चल रहा है। इसके लिए प्रखंड में कुल 685 कर्मी लगाए गए हैं। इसमें 534 प्रगणक व 89 सुपरवाइजर तथा रिजर्व में 53 प्रगणक व नौ सुपरवाइजर रखे गए हैं। इसके अलावे टेक्निकल सपोर्ट के लिए आईटी सहायक भी लगाए गए हैं। पहले दिन 225 प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे दिन शुक्रवार को 225 एवं अंतिम दिन शनिवार को शेष 235 प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चार्ज पदाधिकारी व सहायक चार्ज पदाधिकारी ने पहले दिन के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में भवनों की संख्या, मकानों की संख्या तथा परिवार के सदस्यों की संख्या की गिनती किया गया है। दूसरे चरण में परिवार के प्रत्येक सदस्य की विस्तृत विवरणी दर्ज की जाएगी। यह विवरणी ऑफलाइन तथा ऑनलाइन माध्यमों से दर्ज की जाएगी। एलईडी के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। ऑफलाइन प्रपत्र में विवरणी दर्ज कर इसे बीआईजेएजीए मोबाइल एप्प पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। गणना 15 अप्रैल से शुरू होगी, जो एक माह तक चलेगी। ट्रेनर राजीव कुमार श्रीवास्तव, बबलू कुमार, प्राणनाथ उपाध्याय, सत्येन्द्र प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, विनोद कुमार शुक्ला, मोहम्मद मुस्तफा, उत्तमचंद प्रसाद, विनय कुमार सिंह, सागर कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, प्रवीण कुमार सिंह, सुभाष राय, रजनीश कुमार मिश्र, अरुण प्रसाद प्रगणकों एवं सुपरवाइजरों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।