Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

कल से खुलेगा जय प्रकाश विश्विद्यालय का कैम्पस और कॉलेज

सारण(बिहार)दीपावली और छठ पूजा को लेकर लगातार 11 दिनो से जेपी विश्विद्यालय बंद था।इसके बाद कल यानी 22 नवंबर से जेपी यूनिवर्सिटी का कैंपस और कॉलेज खुलेगा। कॉलेज के खुलते ही 2022-2024 सत्र में पीजी में नामांकन के लिए 22 नवंबर से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।स्टूडेंट्स नामांकन के लिए jpvadmission.org वेबसाइट पर अप्लाई करेंगे। 30 नवंबर तक स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में प्रथम मेधा सूची जारी की जाएगी।विश्विद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विश्विद्यालय के मेन कैंपस और सीवान, छपरा, गोपालगंज के कॉलेज के 17 विभागों में नामांकन होगा। कुल 4486 सीटों पर नामांकन किया जाएगा।

सत्र 2022-24 के प्रथम सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। प्रथम मेधा सूची जारी करने के बाद अगर सीटें खाली रह जाता है तो दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी।विश्विद्यालय के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पीजी में नामांकन के लिए स्टूडेंट को ग्रेजुएशन के अंक प्रमाण पत्र,सर्टिफिकेट और आधार कार्ड वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

एप्लीकेशन फॉर्म को सुरक्षित रखना होगा क्योंकि नामांकन के समय एप्लीकेशन फॉर्म की जरूरत पड़ेगी। जेपी विश्विद्यालय से संबंध रखने वाले सीवान, छपरा और गोपालगंज के कॉलेज में नामांकन के लिए अप्लाई शुरू होगा। सत्र 2019-21 का देर से रिजल्ट आने के कारण देरी से सत्र 2022-24 के लिए नामांकन शुरू किया जा रहा है।