Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए छठ घाटों पर उपलब्ध रही मेडिकल टीम

जिले के प्रमुख छठ घाट में एम्बुलेंस के साथ उपस्थित रहे डॉक्टर:

दोनों दिन 5 घंटे से अधिक समय तक घाट पर लोगों को मिलता रहा स्वास्थ्य परामर्श:

पूर्णिया(बिहार)लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए पूजा घाट पर लोगों की भारी भीड़ उपस्थित रही। लोगों को किसी तरह की स्वास्थ्य परेशानी नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ छठ घाट पर उपलब्ध रही। छठ पूजा में दो दिन घाट पर होने वाले अर्घ्य के दौरान उपस्थित मेडिकल टीम में चिकित्सा अधिकारी के साथ लोगों की जांच के लिए लैब टेक्नीशियन व एएनएम भी शामिल रही। बदलते मौसम के कारण लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। इसके बावजूद भी लोग श्रद्धा भाव से  छठ घाट पर उपस्थित होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। ऐसे में लोगों की स्वास्थ्य में समस्या होने पर उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा की आवश्यकता होती है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर जिले के सभी प्रमुख प्रखंडों के महत्वपूर्ण छठ घाटों पर मेडिकल टीम तैनात की गई थी। सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी की देखरेख में तैनात मेडिकल टीम में चिकित्सक के साथ लैब टेक्नीशियन व एएनएम शामिल रहीं। जिससे जरूरत होने पर लोगों को सभी प्रकार की मेडिकल सुविधा एवं दवाई उपलब्ध हो सके। इमरजेंसी में लोगों को तत्काल अस्पताल लाने के लिए मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस एवं दो एम्बुलेंस कर्मी भी उपलब्ध रहे। सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि मेडिकल टीम के उपलब्ध रहने से पूरे जिले के किसी भी छठ घाट से किसी तरह की मेडिकल समस्या रिपोर्ट नहीं हुई।

सभी प्रखंडों के प्रमुख छठ घाटों पर उपस्थित रही मेडिकल टीम:
सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा छठ घाट पर भीड़ को देखते हुए मेडिकल टीम तैनात करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया था। इसके लिए पूर्णिया पूर्व प्रखंड (ग्रामीण व शहरी) के नगर निकाय में 09, कसबा प्रखंड में 01, के.नगर प्रखंड में 02 और जलालगढ़ प्रखंड में 01 मेडिकल टीम तैनात की गयी थी। नगर निगम पूर्णिया में काली मंदिर सिटी, दमका चौक स्थित नहर के पास, पंचमुखी मंदिर चौक (पक्की तालाब), बेलौरी बाईपास स्थित सौरा नदी, ततमा टोली पोखर, चूनापुर बक्साघाट, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे, सुदिन चौक छठ पोखर और कला भवन में मेडिकल टीम उपस्थित रही। इसके अलावा कसबा प्रखंड के महावीर चौक नदी घाट में, के.नगर प्रखंड के काझा कोठी तालाब व चातर घाट में और जलालगढ़ प्रखंड के गंगा सागर पोखर घाट में भी मेडिकल टीम अर्घ्य की दोनों बेला में पूरे समय उपस्थित रही। अन्य प्रखंडों के भी प्रमुख छठ घाटों पर दोनों समय मेडिकल टीम उपलब्ध रही। इस दौरान किसी घाट पर लोगों को किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत नहीं हुई। सभी घाट पर कुछ लोगों द्वारा उपस्थित डॉक्टर से सामान्य जांच कराते हुए उपलब्ध दवाई का लाभ उठाया गया।

दोनों दिन सुनिश्चित समय के साथ उपस्थित रहे मेडिकल अधिकारी:
सिविल सर्जन ने बताया कि दोनों दिन सुनिश्चित समय के साथ सभी छठ घाटों पर मेडिकल अधिकारी आवश्यक सुविधाओं के साथ उपस्थित रहे। सभी छठ घाटों पर संध्या अर्घ्य के दिन मेडिकल टीम दोपहर 03 से रात 08 बजे तक जबकि प्रातः अर्घ्य के दिन रात 02 से सुबह 07:30 बजे तक उपस्थित रही। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा छठ घाट पर उपलब्ध स्थितियों पर नजर रखी गयी। किसी भी घाट पर लोगों को किसी तरह की मेडिकल समस्या नहीं हुई।