Homeदेशबिहारराजनीति

जय भारत सत्याग्रह आयोजित कर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

कटिहार(बिहार)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेश पर जय भारत सत्याग्रह आयोजित। बलरामपुर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के समीप एक दिवसीय जय भारत सत्याग्रह का आयोजन कर केंद्र सरकार के जन विरोधी रवैया एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करने के विरोध में आवाज बुलंद करते हुए धरना दिया। कांग्रेस नेता व बलरामपुर प्रखंड प्रभारी सुनील कुमार यादव ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा की सदस्यता गैर लोकतांत्रिक ढंग से समाप्त करने की घोर निंदा करते हुए अदानी समूह के जांच हेतु संयुक्त संसदीय जाँच समिति जेपीसी का गठन अविलंब करने, बेरोजगारों युवाओं को रोजगार देने, किसानों के फसल की कीमत को दोगुना करने सहित सरकारी संपत्ति को निजी हाथों में बेचने पर विरोध दर्ज करते हुए उक्त मांगों के समर्थन की बात कही।

इस दौरान बलरामपुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कैसरे हिंद ने कहा कि अबकी बार डोनाल्ड ट्रम्प की तरह मोदी सरकार का भी होगा बंटाधार। कांग्रेस नेता दिलीप विश्वास ने कहा कि तानाशाही की उम्र लम्बी नहीं होती ये मोदी व भाजपा सरकार को समझना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी को देश का बेटा तथा आम व खास आवाम का नेता बताया। धरना-प्रदर्शन में प्रह्लाद गुप्ता, नूर असगर, मो.गुलजार आलम, मो.मोजीबुर रहमान, रिंकू कुमार, मो.जावेद आलम, मो.एजाज आलम उर्फ मंटू, पूर्व जिला पार्षद निसार अहमद,राजकुमार दास, रमेशचंद्र सिंह,आनंद प्रसाद,मो.शहाबुद्दीन, मो. शाह नवाज,मो शाहिद,रेहान रजा,सद्दाम हुसैन,मोहम्मद शहंशाह,अकील,नसीर रजा आदि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।