Homeदेशधर्मबिहार

संतो के विदाई के साथ दो दिवसीय संत समागम संपन्न

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के रामपुर दिघर में स्थित मनमोहन बाग में संत शिरोमणि स्वामी जग्रनाथ दास के मठिया पर चैत पूर्णिमा के दिन दो दिवसीय संत समागम सह भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमे देश प्रदेश के कई हिस्से से शैव व वैष्णव संप्रदाय के संत शामिल हुए।

संत महात्माओं द्वारा रात्रि में भागना कृतन करने से भक्तिमय माहौल हो गया।दूसरे दिन संतों को अंग वस्त्र और नगदी देकर पुनः भंडारे में आने का आग्रह कर विदा किया गया।

बता दे की संत शिरोमणि जग्रमाथ दास अपने जीवन काल में समाज में फैले कुरीतियों और आडंबर के खिलाफ समाज को जागरूक करते रहे।चैत पूर्णिमा को प्रति वर्ष जन्मतिथि के उपलक्ष्य पर संत समागम सह भंडारे का आयोजन किया जाता है। संत समागम में जगनराया बाबा,शिवजी दास,लाला दास,निर्मल दास,गिरी दास,योगेंद्र दास, बृजाभाड़ दास सहित दर्जनों संत महात्मा सामिल हुए।आयोजन में कमलकिशोर ठाकुर,मुखिया ब्रह्मा साह,प्रदीप शर्मा,बुटुल शर्मा,उमेश शर्मा,परमेश्वर प्रसाद,छोटेलाल प्रसाद,बद्री प्रसाद,गणेश ठाकुर,नवलकिशोर ठाकुर,सुनील ठाकुर, राघो दास,विजय दास सहित अन्य लोग शामिल थे।