किसान चतुर्दिक विकास पत्रिका का बिहार विधान परिषद के सभागार में लोकार्पण
पटना (बिहार)राजधानी पटना में सोमवार को बिहार विधान परिषद के सभागार में किसान चतुर्दिक विकास पत्रिका का लोकार्पण सह सम्मान समरोह का उद्घाटन मुख्यअतिथि एमएलसी डॉ. उर्मिला ठाकुर ने दीप प्रज्वलीय कर किया। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि विजय मिश्र(बाबा), डॉ. योगेंद्र कुमार ठाकुर, समाजसेवी रामनंदन सिंह ने किसान चतुर्दिक विकास पत्रिका का लोकार्पण किया।
पत्रिका के संरक्षक, प्रकाशक और मुख्य सम्पादक जय लाल प्रसाद सिंह कुशवाहा के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों को जय लाल प्रसाद सिंह कुशवाहा ने सॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. ठाकुर ने कहा कि किसानों के समर्पित पत्रिका का प्रकाशन करने के लिए जय लाल प्रसाद सिंह कुशवाहा को धन्यवाद दिया तथा उन्होंने ने कहा कि किसान रोज अपने खेतों में जीतोड़ मेहनत कर अन्न का उत्पादन करता हैं, लेकिन उसके उचित प्रबंधन के लिए केंद्र और राज्य सरकार आजतक कोई कदम नहीं उठाया हैं।
वही जय लाल प्रसाद सिंह कुशवाहा ने केंद्र और राज्य सरकार कि आलोचना करते हुए कहा कि किसान मेहनत कर अन्न उपजाता हैं, लेकिन उसका उचित क़ीमत नहीं मिलता हैं। इसका मुख्य कारण हैं आजतक किसी सरकार ने कृषि क़ानून नहीं बनाया, जल प्रबंधन क़ानून नहीं बनाया हैं। वही फसल बीमा योजना में सरल व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा हैं। उन्होंने ने किसान चतुर्दिक विकास पत्रिका के माध्यम से किसानों की समस्या उठाने और उपाय करने पर बल दिया। इस मौके पर प्रदेश भर से आए किसानों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर महिला किसान इंदु देवी, युवा किसान उमाशंकर सिंह, समृद्ध किसान श्रीराम निवास मिश्र, उत्कृष्ट किसान अरविन्द कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार महतो, रामसागर राय, पत्रकार श्री अरुण कुमार पाण्डेय, नमन मिश्रा,दयाशंकर तिवारी, भोलानाथ, कैलाश जी,मोहमद नवाब, मोहम्मद जियाउल हसन, डॉ. संजीव कुमार कुशवाहा, युवा संत सह पत्रकार नागमणि, डॉ. चरण दयाल सिंह यादव, रामपुकार, हरेराम यादव, बबलू सम्राट सहित अन्य को सम्मानित किया गया।