Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

कोविड टीकाकरण: 85.8 प्रतिशत आच्छादन के साथ राज्य में सहरसा जिला तीसरे स्थान पर

92.6 प्रतिशत पात्र लाभुकों को दी जा चुकी है दूसरी डोज:
12 लाख 33 हजार से अधिक लोगों को दिया जा चुका कोविड- 19 का टीका:

सहरसा(बिहार)जिले में कोरोना टीकाकरण तेज रफ्तार से जारी है। जिले में सभी आयुवर्ग के पात्र लाभुकों को अधिक से अधिक संख्या में टीका लगाने का लक्ष्य प्रतिदिन निर्धारित करते हुए टीकाकरण जारी है। वहीं प्रत्येक दिन टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण भी किया जा रहा है। जिले में अंतिम पात्र लाभुक तक को कोरोना टीका से आच्छादित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रातः काल से ही कोरोना टीकाकरण में लगी हुई पायी जा रही हैं।

85.8 प्रतिशत आच्छादन के साथ राज्य में जिला तीसरे स्थान पर: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.कुमार विवेकानंद ने बताया जिले में कोरोना टीकाकरण तेज रफ्तार से जारी है। प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में कोरोना टीका आयु वर्ग एवं पात्रता के आधार पर लगाये जा रहे हैं। जिसका परिणाम है कि जिला कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति में 85.8 प्रतिशत के साथ राज्य में तीसरे स्थान पर है।

वहीं जिले में दूसरे डोज के पात्र लाभुकों में 92.6 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीका से आच्छादित किया जा चुका है। जिले में 76.3 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर, 56.8 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 28.1 प्रतिशत लोगों को प्रीकाॅशन डोज भी दी जा चुकी है।

12 लाख 33 हजार से अधिक लोगों को लगाया जा चुका है कोरोना का टीका: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया जिले में अब तक 12 लाख 33 हजार से अधिक लोगों को पहली डोज, 9 लाख 53 हजार से अधिक लोगों को दूसरी डोज एवं 9249 लोगों को प्रीकाॅशन डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया दूसरे डोज के पात्र लाभुकों की संख्या उनके प्रथम डोज लेने की तिथि पर निर्भर करती है। इसके लिए प्रत्येक दिन दूसरे डोज के पात्र लाभुकों की संख्या के आधार पर टीका लगाने के लिए पर्याप्त संख्या में टीकाकरण सत्र स्थलों का निर्माण एवं सुक्ष्म कार्य योजना जिले में तैयार करते हुए उन्हें कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है।

लक्ष्य प्राप्ति को आयोजित किये जाते रहे हैं अभियान:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया जिले में सभी आयु वर्ग, दूसरे एवं प्रीकाॅशन डोज के लक्ष्य के अनुरूप समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में अभियान भी आयोजित किये जाते रहे हैं। इन अभियानों के दौरान एक दिन में अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को कोविड टीका से आच्छादित भी किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कोविड टीककरण अभियानों की समीक्षात्मक बैठक भी जिले में आयोजित की जाती रही है।