Homeदेशबिहार

बसंतपुर में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में ग्राहकों को दी गई जानकारी

बसंतपुर(सीवान)नाबार्ड के निर्देशानुसार वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत प्रबंधित वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम सेंट्रल को आपरेटिव बैंक शाख द्वारा किया जा रहा है। इसमें बसंतपुर शाखा द्वारा बसंतपुर पैक्स में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ललन राय द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में शाखा प्रभारी मुकेश कुमार व बैंक कर्मी प्रमोद कुमार और पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय उपस्थित थें । अम्बिका राय व अशोक राय द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में 30 ग्राहकों का केवाईसी एवं करीब एक सौ बीस व्यक्तियों का खाता खोला गया। साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाएं – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, एवं अटल पेंशन योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान अतिरिक्त एटीएम पिन एवं ओटीपी किसी को नहीं बताने हेतु प्रेरित किया गया।

वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम में बकाए ऋण को ससमय जमा करने को कहा गया। बैक के शाखा प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि बैक की शाखाओं द्वारा माह मार्च 2022 में 45 वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना है। मौके पर अम्बिका राय, शेषनाथ राय, दुधनाथ राम, विदेश्वरी राम, सिंगासन मांझी, हरेश मांझी,कन्हैया राम,मोहन राम,नैना देवी,मालती देवी, किरण देवी,माला देवी आदि मौजूद थे।