Homeदेशबिहार

बालिका उच्च विद्यालय के प्रचार्य कुंदन निशाकर बीपीएससी से बनेंगे ब्याख्याता,शिक्षा जगत में खुशी की लहर

कुंदन निशाकर

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रचार्य कुंदन निशाकर का चयन बीपीएससी द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में ब्याख्याता के पद पर हो गया है। श्री निशाकर दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा दीक्षा हासिल किए है।वे दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर करने के बाद ग्वालियर से बीएड एवं एमएड किये हुए है।उनकी नियुक्ति प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय भगवानपुर हाट में वर्ष 2009 में हुई।

उसके बाद वरिष्ठ होने के कारण उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा प्रचार्य बनाया गया जहां पर उन्होंने कार्य करते हए बीपीएससी की तैयारी की और उसमें सफल भी रहे।श्री निशाकर के ब्याख्याता बनने से शिक्षा जगत में खुशी की लहर है।सभी उनके कार्य प्रणाली की चर्चा कर रहे है।उनके चयन से विद्यालय परिवार से एक योग्य शिक्षक की कमी हो जाएगी।उनके इस उपलब्धि पर लोगों ने उन्हें बधाईया देने वालो में विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय,प्रो डॉ. बीरेंद्र नारायण यादव,जिला माध्यमिक संघ के अध्यक्ष बागिन्द्र नाथ पाठक सुनील ठाकुर,नागमणि,प्रचार्य लालबाबू कुमार,संजय सिंह,रवि कुमार यादव,बीरेंद्र यादव,राकेश कुमार,कृष्ण कुमार ठाकुर,संतोष कुमार माॅझी,मुकुंद कुमार,सुमन कुमारी,ज्योति नंदन आदि शामिल है।