Homeक्राईमझारखंडदेश

बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह(झारखंड)जिले का गावां थाना स्थित माल्डा के बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला तोड़कर लाखों रुपये समान की चोरी की घटना हुई है। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार, बीपीएम प्रमोद कुमार बरनवाल आदि पहुंचे और मामले की जांच की। मामले का खुलासा तब हुआ जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कुछ कर्मी वहां से बेड लाने के लिए गए थे।जांच में पता चला कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 65 पीस पंखा,165 पीस ट्यूबलाइट, पानी मोटर,जेनरेटर के महत्वपूर्ण पार्ट्स, बेसिन, बाथरूम का गेट और लगभग 50 नल आदि पर हाथ साफ कर लिया। चोरों ने पानी टंकी को भी उखाड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सभी कमरों के दरवाजे के ताले टूटे पड़े थे। वहीं कमरे के अंदर खिड़की के कांच को भी तोड़ दिया गया था। इसके अलावा मेन गेट का ताला भी तोड़कर वहीं लटका दिया गया था जबकि चाहरदीवारी के उपर लगे लोहे को भी उखाड़ने का प्रयास किया गया। मामले में बीपीएम प्रमोद कुमार बरनवाल ने कहा कि गुरुवार को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ स्वास्थ्य कर्मी बेड लाने के लिए माल्डा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन आये थे तब उन्हें पता चला कि भवन से चोरों ने पंखा, ट्यूबलाइट समेत लाखों की चोरी कर ली है। तब जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।