Homeक्राईमदेशबिहार

सीवान में अपराधियों के हौसले बुलंद,दो स्थानों हुई गोलीबारी में एक की मौत

बिहार(सीवान)जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद,दो स्थानों हुई गोलीबारी में एक की मौत।वही दूसरी घटना में युवक घायल है। पहली घटना सीवान के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरारी गांव की है। मृतक सरारी गांव के बबन राम का पुत्र अभय उर्फ राजू है। घटना के संबंध में उसके छोटे भाई सूरज ने बताया की अभय अपने गांव के क्रिकेट खेल मैदान के पास खड़ा था। किसी की उसके मोबाइल पर फोन आई जिसके बाद वह दूसरे गांव की तरफ जाने लगा। अपने दोस्तों को बताया कि किसी से मिलने जा रहा है। इसी दौरान गांव के हैं पीर बाबा मजार के पास पहले से ही घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने उसके ऊपर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।

जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौका पाकर अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुन स्थानीय लोग पहुंचे तो घायल अवस्था में पड़े हुए देख युवक को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। गोरेयाकोठी थाना अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि पुलिस जांच में जुट गई है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं घट रही है लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल का रिकॉर्ड खंगाला जाएगा जिससे अपराधियों तक पहुंचने में आसानी होगी।

वहीं दूसरी घटना गुरुवार की शाम जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के इस्माइल शहीद तकिया की है। जमीनी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई है। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल है। युवक के हाथ में गोली लगी है। घायल युवक को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।मुहल्ले के ही कुछ लोगों पर लगा गोली मारने का आरोप लगा है। घायल युवक सराय ओपी के इस्माइल शहीद तकिया का रहने वाला मोहम्मद अली उर्फ मुख्तार है। जानकारी के अनुसार युवक अपने मोहल्ले में नए जमीन को देखने गया था। इसी दौरान पूर्व से जमीनी विवाद चल रहे लोगों से कहासुनी हो गई और देखते ही देखते युवक के ऊपर गोली चला दी गई। जिससे गोली युवक के हाथ में जा लगी। गोली लगने के बाद घायल युवक को सदर अस्पताल में लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर घटना की जांच में जुट गई है।