बाइक चोरी के आरोपी ललित सहनी गिरफ्तार
दरभंगा:लहेरियासराय थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम ललित सहनी है। वह मधुबनी जिले के बाँसोपट्टी थाना क्षेत्र के मठिया कमलावाडी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे जयनगर थाना क्षेत्र के कमलाबाडी से पकड़ा।
लहेरियासराय थाना में दर्ज कांड संख्या 539/24, दिनांक 02 अक्टूबर 2024, धारा 303(2) बीएनएस के तहत गठित टीम ने लगातार छापेमारी कर यह गिरफ्तारी की। ललित सहनी दरभंगा और मधुबनी जिले से चोरी की गई मोटरसाइकिलों का रिसीवर है। वह इन मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल नेपाल से अवैध शराब लाने में करता था।
ललित सहनी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें लहेरियासराय थाना कांड संख्या 187/22, दिनांक 27 अप्रैल 2022, धारा 379 आईपीसी शामिल है। इसके अलावा लहेरियासराय थाना कांड संख्या 599/24, दिनांक 22 अक्टूबर 2022, धारा 303(2) बीएनएस, बाँसोपट्टी थाना कांड संख्या 211/22, दिनांक 27 अप्रैल 2022, धारा 379 आईपीसी और कोतवाली थाना कांड संख्या 53/24, दिनांक 30 अक्टूबर 2024, धारा 303(2) बीएनएस भी दर्ज हैं।
छापेमारी दल में प्र० पु० अ० नि० पियुष कुमार, प्र० पु० अ० नि० राजेश कुमार रंजन, प्र० पु० अ० नि० राकेश कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।