पांच दिन पूर्व बिजली करंट लगने से मृत युवा सब्जी व्यवसायी की विधवा ने दिया पुत्र को जन्म
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर गांव के राम इकबाल मांझी के युवा सब्जी व्यवसायी 32 वर्षीय पुत्र मदन मांझी की मृत्यु सोमवार को बिजली करंट लगने से घर पर हो गई थी। स्व मदन मांझी की विधवा पत्नी रेखा देवी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुत्र को जन्म दिया ।परिवार में पुत्र रत्न की प्राप्ति होने से खुशी कुछ पल के लिए पति के मौत के मातम को भुला दिया लेकिन रेखा जैसे से प्रसव पीड़ा से पूरी तरह छुटकारा पाई और पुत्र के रूप में पति के निशानी सोया देखा तो स्व पति की याद में फुट फुट रोने लगी । ज्ञात हो कि सोमवार की रात घर में बिजली का तार जोड़ने के समय करंट के झटका से फेकने से ग्रिल पर गिरने से सर फट गया था जिससे मदन कि मौत छपरा इलाज के लिए के जाने के क्रम में हो गई थी । इससे पूर्व स्व मदन को दो बेटियां थीं । पुत्ररत्न होने से विधवा माता को एक सहारा दिखने लगा है । स्व मदन के पिता राम इकबाल मांझी पुत्र वियोग में काफी हद तक टूट गए है लेकिन पोता पैदा होने की खबर पर कहते सूने गए की मदन के रूप में उनके बुढ़ापा का लाठी पोता आ गया ।