Homeकरियरदेशबिहार

प्रसन्ना राज ने राजनीतिशास्त्र में यूजीसी नेट जेआरएफ क्वालीफाई कर परचम लहराया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी हरेंद्र मांझी और राजपति देवी के पुत्र प्रसन्ना राज अंबेडकर ने राजनीतिशास्त्र विषय में यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा क्वालीफाई कर देश में परचम लहराया है।मालूम हो कि एनटीए द्वारा वर्ष दो बार यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है।जिसमे देश भर के छात्र शामिल होते है।इस परीक्षा के पास करने के बाद छात्रों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए पात्रता प्राप्त हो जाती है। प्रसन्ना राज आंबेडकर की प्रारंभिक पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय छपरा तथा स्नातक की पढ़ाई पटना विश्विद्यालय से किए है।इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय दिल्ली में राजनीतिशास्त्र से एमए की पढ़ाई के लिए दाखिला लिए है।एमए अंतिम वर्ष के छात्र होने के साथ ही यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा क्वालीफाई कर असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के मार्ग को क्लियर कर लिया है।इनके पिता हरेंद्र मांझी उप लेखा नियंत्रक के पद से सेवानिवृत हुए है।जबकि इनके दो भाई शिक्षक है,एक भाई रेलवे में कार्यकता तथा एक भाई एमबीए कर बैंक में कार्यरत है।जबकि एक भाई सिविल सर्विस की तैयारी में लगा हुआ है।प्रसन्ना अपने भाईयों में सबसे छोटे है।इस सफलता की सूचना मिलने पर शेखर कुशवाहा,आशुतोष कुमार,लालबाबू कुमार, ओमप्रकाश राम,युवा संत नागमणि,अशोक कुमार शर्मा सहित अन्य ने बधाई दी।