Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

जेपीयू छपरा में एमए में नामांकन की आखिरी तिथि आज:रात 11 बजे तक कर सकते हैं अप्लाई

जेपीयू छपरा में एमए सत्र 2022-24 के लिए आज 30 नवंबर गुरुवार अंतिम तिथि है। फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए अप्लाई की प्रक्रिया 22 नवंबर से ही शुरू की गई है। यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार 30 नवंबर के रात की 11:00 बजे तक जेपीयू का वेबसाइट अप्लाई करने के लिए खुला रहेगा।

जहां छात्र वेबसाइट लिंक को ओपन कर पीजी सत्र 2022-24 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दे कि इस बार कुल 17 विभागों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। प्रो. प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने बताया कि 4486 सीटों पर नामांकन होना है।

सत्र देरी होने पर नामांकन में हो रही देरी

पिछला सत्र काफी लेट होने के कारण 2022-24 का सत्र में नामांकन डेढ़ साल लेट शुरू हुआ है। पहले मेघा सूची का प्रकाशन 5 दिसंबर को होगा। प्रो. हरिश्चंद्र ने बताया कि 10 दिसंबर से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की वर्ग संचालन शुरू कर दी जाएगी। हालांकि कुल 4486 सीट नहीं भरने की स्थिति में नामांकन के लिए अप्लाई करने की तिथि में विस्तार भी किया जा सकता है।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से संबंध रखने वाले सीवान, छपरा और गोपालगंज के पीजी कॉलेज में नामांकन होगा। वेबसाइट पर इसकी सूची डाली गई है। अप्लाई करते समय स्टूडेंट अपना कॉलेज का चुनाव कर सकेंगे।