Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

मशरक में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया गया,अरना में नाइट ब्लड सैंपल का सर्वे किया गया

मशरक (सारण)प्रखंड क्षेत्र के अरना गांव में आज फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत फाइलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों की खोज के लिए रात के समय में रक्त के नमूने लिए गए ।जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर विभाग मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के तरफ से निःशुल्क इलाज कराया जाएगा। बीसीएम लवकुश कुमार ने बताया की नाइट ब्लड सर्वे के तहत मशरक प्रखंड के दो गांवों का चयन किया गया है।जिसमे अरना में बुधवार की रात कैंप आयोजितं किया गया।

वही गंगौली गांव में गुरुवार की रात कैंप आयोजित किया जाएगा।इसके लिए पीएमडब्लू विजय कुमार वीएलटी शिवनंदन कुमार,राजकिशोर कुमार,अभिजीत कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी का टीम रात में आठ बजे से अर्ध रात्रि बारह बजे तक गांव के अत्यधिक लोगो का सैंपल लिया गया।पीएमडब्लू संजय कुमार ने बताया की यह रोग मच्छर के काटने से होता है लेकिन दवा खाकर इस रोग को हराया जा सकता है। रात के समय फाइलेरिया के वायरस अधिक सक्रिय होते है इसलिए रात के समय ही सैंपल लिया जाता है।जांच में फाइलेरिया का लक्षण मिलने पर मरीजों का मुफ्त में स्वास्थ विभाग के से इलाज किया जाएगा। मौके पर पंचायत के मुखिया अनिल ठाकुर मौजूद रहे।