Homeदेशधर्मबिहारराजनीति

माहे रमजान:दावत-ए-इफ्तार कराने में जुटी राजनीतिक पार्टी

पटना(बिहार) आगामी 9 अप्रैल रविवार को राजद के लिए खास होने वाला है। इस दिन राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार दी जा रही है। पहले 13 अप्रैल को इफ्तार पार्टी होनी थी लेकिन अब इसकी तिथि में बदलाव किया गया है।इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव और लालू प्रसाद की सांसद पुत्री मीसा भारती भी मौजूद रहेंगी।आपको बता दें राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल 09 अप्रैल को 10 सर्कुलर रोड, पटना में दावत-ए-ईफ्तार का आयोजन कर रहा है।

पहले 13 अप्रैल का समय निर्धारित किया गया था लेकिन अब इसकी तिथि बदल दी गयी है।इस इफ्तार पार्टी में राजद प्रमुख लालू यादव शामिल नहीं होंगे।वैसे बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास पर 7 अप्रैल को इफ्तार पार्टी देंगे।8 अप्रैल को जदयू हज भवन में इफ्तार पार्टी देगी। वहीं 9 अप्रैल को राजद द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाएगा।वैसे पिछले साल इफ्तार पार्टी में ही बिहार में राजनीतिक बदलाव की शुरुआत हुई थी।वहीं 2024 का चुनाव अगले वर्ष होना है, ऐसे में इस बार की इफ्तार के बहाने कई नेता मैसेज देने की कोशिश भी करेंगे।