सीवान में बड़े बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 240 से अधिक कटी बाइक का पार्ट्स बरामद, एक संदिग्ध गिरफ्तार
सीवान:जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। आरोपी पुलिस देखकर भागने लगा, लेकिन थानाध्यक्ष मनीष कुमार की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया।पुलिस पूछताछ में बताया की बाइक लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र से एक दिन पहले चोरी की गई थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की तस्वीर कैद थी, जिससे उसकी पहचान हो गई। गहन जांच में बाइक चोरी की पुष्टि हुई। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह महाराजगंज थाना के आकाशी बाजार स्थित वहाब खान की दुकान पर चोरी की बाइक बेचता है।

चोर गिरोह दुकान पर ही बाइक काटकर इंजन, चेसिस और नंबर प्लेट अलग-अलग कम दामों में बेच देता था। इस खुलासे के आधार पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। दुकान पर पहुंचते ही मालिक वहाब खान पुलिस को देखते ही फरार हो गया, लेकिन उसका साथी मिस्री बबलू खान पकड़ा गया।पुलिस पूछताछ में बबलू खान ने चौंकाने वाला कबूलनामा दिया। उसने बताया कि गिरोह ने लगभग 240 से अधिक चोरी की बाइक काट चुकी है।

दुकान से पुलिस को सैकड़ों नंबर प्लेट, इंजन, चेसिस नंबर वाले पुर्जे बरामद हुए। साथ ही बाइक काटने वाली पंचिंग मशीन भी जब्त की गई। दुकान से मिले सामान से साफ जाहिर है कि यह एक बड़ा संगठित गिरोह था, जो सिवान के कई इलाकों में सक्रिय था।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। फरार वहाब खान की तलाश में छापेमारी जारी है।
एसपी ने इसे जिले की सबसे बड़ी बाइक चोरी की घटना करार दिया है।पुलिस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सास ली है, क्योंकि लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाएं सिरदर्द बनी हुई थीं। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं। यह कार्रवाई सिवान पुलिस की सतर्कता का नमूना है।