Homeक्राईमदेशबिहार

मराछी चंवर 146 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद,तीन तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के उत्तरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के मराछी चंवर से शराब तस्करी की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामाशंकर साह के निर्देश पर एएसआई राजीव कुमार ने शुक्रवार के सुबह पुलिस बल के साथ छापेमारी कर तीन बोरा में 814 पिस आफिसर च्वाइस 180 एम एल का फ्रूटी बरामद किया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर मराछी चंवर में शराब की तस्करी कर रहे है।त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई राजीव कुमार को पुलिस बल के साथ सूचना के आधार पर भेजा गया । जहां पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब तस्कर फरार हो गए।जबकि पुलिस ने स्थल से तीन बोरा में 814 पिस आफिसर च्वाइस फ्रूटी शराब बरामद किया ।उन्होंने बताया कि बरामद शराब 146 लीटर 520 एम एल है । उन्होंने बताया कि इस मामले में शराब तस्कर माघर बाइस कट्ठा गांव के विवेक दुबे,मराछी गांव के गुड्डू राम तथा बुलेट राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।