Homeक्राईमदेशबिहार

पूर्व के विवाद में चली गोली एक घायल ,सीवान रेफर


भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के मोरा खास पंचायत के मिस्र के मोरा गांव में मंगलवार को पूर्व के विवाद को लेकर गोली चल गई।जिसमे गांव के रामचंद्र प्रसाद के पुत्र प्रमोद प्रसाद घायल हो गए।घायल युवक को इलाज के लिए परिजनों ने सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया।जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।गोली चलने की सूचना पर थानाध्यक्ष रमाशंकर साह, पीएसआई छपीत कुमार चौबे,एसआई शैलेश कुमार सिंह,एएसआई राजेश कुमार चौहान अस्पताल पहुंच घायल युवक से फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए है।घायल का भतीजा आदर्श कुमार ने बताया की गांव में ही घर के पास पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है।थानाध्यक्ष ने बताया की गोली चलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है तथा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।