Homeदेशबिहार

रामनवमी पर शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक

महाराजगंज(सीवान)अनुमंडल में स्थित मनोज मैरेज हॉल में रविवार की संध्या 6.30 बजे श्री राम सेवा समिति की एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कृष्णगोपाल गुप्ता ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष कृष्णगोपाल गुप्ता ने बैठक की विभिन्न एजेंडा को सदस्यों के बीच रखा।

रामनवमी पर्व को लेकर बैठक करते समिति के सदस्य

सदस्यों ने मौसम में बदलाव को देखते हुए तय किया कि राम नवमी के पावन अवसर पर निकलने वाला शोभा यात्रा तीन बजे से निकाला जाएगा। शोभा यात्रा नखास चौक स्थित सती माई स्थान से निकाला जाएगा।

शोभा यात्रा नखास चौक से कर्पूरी पथ होते हुए पसनौली से कर्पूरी चौक, कर्पूरी चौक से शहीद स्मारक चौक होते हुए बाटा मोड़,बाटा मोड़ से सिहौता गल्लापट्टी से राजेंद्र चौक से मोहन बाजार होते हुए पुनः नखास चौक से पुरानी बाजार होते हुए शहीद स्मारक चौक पर पहुंचेगा।

वहा से शोभा यात्रा श्री बाला बाबा के मठ पर पहुंच कर समाप्त हो जाएगा। बैठक में विधि व्यवस्था, पेयजल आदि मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष बिरेश पाठक,

कोषाध्यक्ष बासुदेव कुमार गुप्ता,उप कोषाध्यक्ष राकेश कुमार चौरसिया,नीरज कुमार बरनवाल,पंकज कुमार, चंदन दुबे, रवि कुमार, सूरज कुमार,श्री निवास जी, संजय बाबा,उज्ज्वल कुमार तथा शहर के गणमान्य लोगों में हरिशंकर आशीष,मनोज कुमार त्यागी,मुनमुन सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ लोहा,मानवेंद्र कुमार अभय, संतोष सोनी,संतोष केसरी आदि उपस्थित थे।