Homeदेशबिहारराजनीति

एमएलसी चुनाव को पर्यवेक्षक ने महाराजगंज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया

प्रखंड कार्यालय का जायजा लेते पर्यवेक्षक प्रेम सिंह मीणा

महाराजगंज(सीवान)बिहार विधान परिषद चुनाव की तैयारी को लेकर पर्यवेक्षक प्रेम सिंह मीणा ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मतदान केंद्र का जायजा लिया। उक्त बात की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन ने दी।

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रेम सिंह मीणा के द्वारा सोमवार को बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे के होने वाले हुनाव को लेकर महाराजगंज प्रखंड कार्यालय में बनाएं जाने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची का गहनता के साथ निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटा से महाराजगंज प्रखंड में कुल 274 मतदाता 4 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम संजय कुमार, सीडीपीओ सोहैल अहमद आदि अधिकारी मौजूद थे।