Homeझारखंडबिहारराजनीति

बसंतपुर में प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बसंतपुर(सीवान)प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव ने की। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। समितियों ने डीलर द्वारा राशन वितरण के बाद पर्ची नहीं देने का मामला को उठाया। अशोक यादव ने कहा की समीक्षा बैठक नियमित होनी चाहिए तथा सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति भी अनिवार्य होनी चाहिए।

अनुपस्थित रहे कर्मियों कि सभी पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पंचायत समिति की बैठक में अशोक यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र व मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए जा रहे चढ़ावा का मुद्दा उठाया। कई सदस्यों ने बिजली का मुद्दा उठाया तो कई लोगों ने सड़क और जल जमाव का मुद्दा भी उठाया। बैजुबरहोगा पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह जल जमाव और जलनल का मुद्दा उठाया।

बसावं पंचायत के मुखिया ने आदित्य आनंद सुलभ शौचालय बनवाने की भी मांग के साथ पूर्व में जलनल के कार्य की जांच करने की मुद्दा उठाया।जलजमाव के लिए बसावं में नाला के जाम होने और नाला के समुचित व्यवस्था न होने से आदित्य आनंद ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। वहीं कुमकुमपुर के मुखिया छोटेलाल चौधरी ने पंचायत में सार्वजनिक शौचालय व निजी घर में आंगनबाड़ी चलाने का मुद्दा उठाया। सुर्यपूरा पंचायत की मुखिया शांति देवी ने जल निकासी, नया प्राथमिकी विद्यालय भवन बनावाने, राशन कार्ड संबंधित और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन बनावाने के अलावे वाजितपुर चवर का पानी धमई नदी में गिराने का मुद्दा उठाया गया ।पंचायत समिति की बैठक में स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों को भी तरजीह दी गई । समिति सदस्यों ने स्वास्थ्य व्यवस्था की उचित व्यवस्था न होने और बसंतपुर अस्पताल में समुचित व्यवस्था न होने, महिला डाक्टर की तैनाती की मांग की । इस अवसर पर उप प्रमुख रमावती देवी,अंचलाधिकारी सुनिल कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार रविरंजन, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे।