Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

मधेपुरा जिले में 27, 29 व 31 जनवरी को आयोजित होगा मेगा टीकाकरण अभियान

मधेपुरा(बिहार)जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करने को लेकर एवं सामुदायिक स्तर पर लोगों को इस घातक महामारी से सुरक्षित करने के लिए जिले में नियमित तौर पर टीकाकरण अभियान चल रहा है। हर आयु वर्ग के लोगों को सुविधाजनक तरीके से दी जा रही है। ताकि इस घातक महामारी के खतरे से सामुदायिक स्तर पर लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें और संक्रमण की रफ्तार पर विराम लग सके। किन्तु, इस घातक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण के साथ-साथ अभी और सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए,टीका ले चुके व्यक्ति भी इस घातक महामारी से सुरक्षित रहने के लिए एहतियात जारी रखें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

टीका के साथ-साथ सावधानी भी जरूरी:
सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही कहते हैं कि इस घातक महामारी के खतरे से दूर रहने के लिए टीकाकरण कराना तो जरूरी है ही। इसके साथ-साथ सतर्क और सावधान रहने की भी जरूरत है। इसलिए जो भी व्यक्ति अबतक किसी भी कारणवश टीका नहीं ले पाएं है, वह यथाशीघ्र वैक्सीनेशन कराएं और सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी जारी रखें। जो लोग बूस्टर डोज लेने की निर्धारित समयावधि पूरा कर चुके हैं, वह भी जल्द से जल्द बूस्टर डोज लें और इस घातक महामारी से खुद को सुरक्षित करें।

जिले में आगामी 27, 29 एवं 31 जनवरी को मेगा टीकाकरण महाअभियान का होगा आयोजन:
जिले में सामान्य टीकाकरण यानी हर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण के साथ-साथ बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। जिसके माध्यम से योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा किशोर-किशोरियों का टीकाकरण अभियान भी चल रहा है। बिहार बोर्ड के मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा शुरू होने के पूर्व सभी परीक्षार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके और सभी छात्र-छात्राएँ सुरक्षित माहौल में परीक्षा दे सकें। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 27, 29 एवम् 31 जनवरी को मेगा ड्राइव का आयोजन कर कोरोना रोधी टीके का डोज लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हर तैयारी पूरी कर ली है।

जिला 20 लाख डोज के आंकड़े के बेहद नजदीक:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि मधेपुरा जिला 20 लाख डोज लगाए जाने के आंकड़े के बेहद नजदीक पहुंच गया है। टीकाकरण अभियान की शुरुआत से गत मंगलवार शाम तक पोर्टल पर किए गए प्रविष्टि के अनुसार जिले में अबतक कुल 19 लाख 88 हजार से भी ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं । लगाए गए कुल डोज के सापेक्ष प्रथम डोज लेने वालों की संख्या लगभग 11 लाख 65 हजार है। वहीं 8 लाख 18 हजार से ज्यादा लोगों को दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है। बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या 5 हजार 500 के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को भी 302 केंद्रों पर टीका लगाने का कार्य किया गया। मंगलवार को पोर्टल के अनुसार शाम तक करीब 3 हजार 500 डोज लगाए गए।

इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :

कोरोना है आस पास
सुरक्षा की बातें हैं खास

कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन जरूर करें

  • मास्क पहनें
  • दो गज की दूरी रखें
  • हाथ सैनिटाइज करें
  • लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।
  • बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।