Homeदेशबिहारराजनीति

विधायक दुबे ने केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया

तेवथा में केंद्रीय विद्यालय के लिए स्थल का निरीक्षण करते विधायक विजयशंकर दुबे

महाराजगंज(सीवान)स्थानीय विधायक विजय शंकर दुबे ने मंगलवार को प्रखंड के तेवथा गांव में महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। उक्त भूमि पर तीन तरफ से सरकारी सड़क उपलब्ध है तथा महाराजगंज अनुमंडलीय शहर से इसकी दूरी तीन किलोमीटर है।

विधायक दुबे ने कहा कि महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज में बने इसके लिए चालू विधान सभा सत्र में मेरे द्वारा तारांकित प्रश्न संख्या 484 आसन्न के माध्यम से सवाल पूछा गया था कि महाराजगंज के नाम पर स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण में क्यों विलंब है, सरकार इसका जवाब दे। विधान सभा अध्यक्ष के पहल पर सरकार ने सीवान के डीएम से जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

जिसके आलोक में डीएम ने महाराजगंज के बीडीओ, सीओ को जमीन चिन्हित कर जवाब देने का निर्देश दिया था। विधायक ने कहा कि स्वीकृत महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय का निर्माण महाराजगंज में जमीन का अभाव दिखाकर दूसरे स्थान पर चलाया जा रहा है। जिसके कारण महाराजगंज के गरीब,दलित,अति पिछड़ा वर्ग के बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित हो रहे है। जमीन नहीं होने के कारण अब तक विद्यालय भवन निर्माण कार्य लंबित है।

विधायक ने सरकार से महाराजगंज में केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण हेतु उक्त जमीन का विवरण डीएम के माध्यम से सरकार को अविलंब उपलब्ध कराने की बात कही। बताते चले कि महाराजगंज के विधायक विजय शंकर दुबे विधानसभा के चालू सत्र में विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से महाराजगंज में केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण की मांग किया था। सीवान जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार के सुबह 10 बजे बीडीओ तथा सीओ ने भी तेवथा में जमीन का निरीक्षण किया। मौके पर सत्यम कुमार दुबे, जयप्रकाश सिंह, स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह, पूर्व प्रमुख इम्तेयाज अहमद, अजय मांझी, जागा सिंह आदि लोग शामिल थे ।