Homeदेशबिहारविविध

चार करोड़ से अधिक से लागत से बने सड़क का उद्घाटन विधायक ने किया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग चार पंचायतों में मुख्यमंत्री संपर्क पथ के तहत बने चार सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक विजयशंकर दुबे ने किया।जिसमे मराछी पोखरा से लेकर मालिकपूरा तक,विमल मोड़ से मिरहाता मिया टोला, रतन परौली से मुसहर टोला पश्चिम,पंडित के रामपुर टी 3 से खेड़वा तक बने सड़क का उद्घाटन किया।चारो सड़क के निर्माण पर 04 करोड़ 17 लाख 76 हजार से अधिक राशि खर्च हुई है।जिसमे 9.36 किलो मीटर निर्माण हुआ है।सड़क के उद्घाटन के उपरांत विधायक ने कहा मैं जहा से भी विधायक रहा हूं वहा के क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है।

कहा की जब मांझी का विधायक था तो सबसे अधिक आपदा राहत कोष पीड़ित परिवार को राशि दिलवाने का काम किया है।वही विमलमोड़ पर हुलेसरा गांव के मुकेश प्रसाद,कल्पनाथ राय, हरेराम यादव सहित दर्जनों लोगों ने हुलेसरा काली स्थान से लेकर कल्पनाथ राय शिक्षक के घर तक बन रहे मुख्यमंत्री संपर्क पथ के निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने की शिकायत की।जिसपर विधायक ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता महाराजगंज को फोन कर अपने स्तर से जांच करने का निर्देश दिया।इस मौके पर राजद नेता रविंद्र राय,प्रखंड प्रमुख हरेंद्र मांझी,सत्यम दुबे सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।