अभियान से पहले प्री-कैम्प में ही पूरे हों ज्यादा आवेदन
छपरा:डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लगने वाले विशेष शिविर से पहले प्री-कैम्प में ही ज्यादा से ज्यादा आवेदन लेकर उनका निष्पादन कराना होगा। जिलाधिकारी अमन समीर ने अभियान की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर के दिन पात्र लोगों को योजनाओं और सेवाओं का लाभ देना जरूरी है। इसके लिए प्री-कैम्प की गतिविधियों को पूरी गंभीरता से करना होगा।

डीएम ने कहा कि प्री-कैम्प में अधिक से अधिक आवेदन लिए जाएं। इसमें लापरवाही पर संबंधित शिविर प्रभारी और विभागीय पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी। जिस विभाग से जुड़े आवेदनों में कमी मिलेगी, उस पर भी कार्रवाई तय है। प्री-कैम्प में मिले आवेदनों का निष्पादन शिविर से पहले कर लेना है। ताकि शिविर के दिन लाभार्थी को योजना या सेवा का लाभ मिल सके।

शिविर में मिले आवेदनों का भी जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं और सेवाओं के आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी एसडीओ, बीडीओ और अन्य अधिकारी भी जुड़े।

