Homeदेशबिहार

दो वर्ष बाद चली जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस, स्थानीय लोगों जश्न

दरभंगा(बिहार)करीब दो वर्ष बाद मंगलवार को दरभंगा जंक्शन से धुरियान पैसेंजर ट्रेन चली। रात 09.55 बजे ट्रेन चलते ही यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष से यह ट्रेन बंद थी। इससे दरभंगा से सिमरिया, सुल्तानगंज होते हुए हावड़ा जाने वाले यात्रियों को दिक्कत हो रही थी। रेलवे ने अब इसे नये नंबर 13032 के साथ एक्सप्रेस बनाकर सप्ताह में सिर्फ एक दिन मंगलवार को जयनगर से शुरू किया है जो वाया दरभंगा हावड़ा जाएगी। इस ट्रेन में 11 अनारक्षित कोच रहेंगे। इससे दरभंगा से सिमरिया, सुल्तानगंज होते हुए हावड़ा जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पहले यह ट्रेन 53041/53042 नंबर से चलती थी, लेकिन अब एक्सप्रेस के रूप में 13031/13032 नंबर से चलेगी।

फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी। 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को चार अप्रैल से और 13032 डाउन जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस हरेक मंगलवार को पांच अप्रैल से चलेगी।ज्ञात हो कि उत्तर बिहार के कई जिले जैसे दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा तक के यात्री इस ट्रेन से सुल्तानगंज पहुंचकर अजगैबीनाथ का दर्शन करते हुए कांवड़ उठाते हैं और देवघर तक की यात्रा पूरी करते हैं। वैसे लोगों के लिए यह ट्रेन बहुत ही महत्वपूर्ण रही है। इसका परिचालन शुरू होने से यात्रियों में खुशी देखी गयी। इस का परिचालन हावड़ा व जयनगर के बीच बंडेल-वर्द्धमान-बोलपुर शांतिनिकेतन -रामपुर हाट-पाकुड़-साहेबगंज-भागलपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर-किउल-हाथीदह अपर-राजेन्द्र पुल-बरौनी-बछवाड़ा-दलसिंहसराय-समस्तीपुर-दरभंगा-सकरी-मधुबनी के रास्ते किया जाएगा। दरभंगा जंक्शन पर मंगलवार को इस ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने कहा कि धुरियान एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू होने का हमें लंबे समय से इंतजार था। यात्रियों को खासकर देवघर जाने में परेशानी होती थी।