Homeदेशबिहार

कृषि मंत्री से मिल कर विधायक ने फसल बर्बादी पर मुआवजा की मांग की

महाराजगंज (सीवान) स्थानीय विधायक हेमनारायण साह ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, चना, मटर, सरसों और तिसी की फसल की बर्बादी को लेकर एक ज्ञापन बिहार के कृषि मंत्री डा. प्रेमकुमार को सौपा। अपने दिए ज्ञापन में विधायक श्री साह ने कहा है कि बेमौसम बारिश से महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज और भगवानपुर हाट प्रखंड के किसानों को काफी क्षति हुई है।

जिससें किसानों व खास कर बंटाईदारों की आर्थिक कमर ही टूट गयी है। उन्होंने कृषि मंत्री से बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से आर्थिक रूप से बर्बाद हुए किसानों को प्रति बिघा 30 हजार रूपया मुआवजा देने की मांग की। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके किसानों को राहत मिल सके।